whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांदा में किन्नर गैंग का आतंक! युवाओं का जबरन Gender चेंज कर बनाया किन्नर

Terror Of Transgender Gang In Banda: बांदा में एक किन्नर गैंग युवकों को जबरन किन्नर बनाने का काम कर रहा है। यह गिरोह अतर्रा थाना क्षेत्र के अतर्रा कस्बे से संचालित है।
04:35 PM Jan 08, 2025 IST | Deepti Sharma
बांदा में किन्नर गैंग का आतंक  युवाओं का जबरन gender चेंज कर बनाया किन्नर
Terror Of Transgender Gang In Banda

Terror Of Transgender Gang In Banda(अक्षय कुमार द्विवेदी): यूपी के बांदा में किन्नर गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां लालच और आतंक के बल पर अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को जबरन किन्नर बनाया गया है। किन्नर गैंग के शिकंजे में आए युवकों के साथ अमानवीय अत्याचार और मारपीट का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है।

Advertisement

वहीं, जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए कानून व्यवस्था के ऊपर भी सवालिया निशान लगाया है। इस मामले में समाजसेवी संगठन ने पीड़ितों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी किन्नर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कॉलेज के छात्रों को बनाया जा रहा किन्नर

यह मामला एक वीडियो के वायरल होने पर सामने आया है, जिसमें दिखाया गया कि एक युवक को नंगा कर उसे गंजा करके उसके साथ बर्बरता से पिटाई की गई। युवक का नाम बच्चा बताया है और ये बिसंडा थाना क्षेत्र का निवासी है। वायरल वीडियो के जरिए जब तस्वीर सामने आई तो इसके अतर्रा थाना क्षेत्र के अतर्रा कस्बे का होने की पुष्टि हुई। पीड़ितों के मुताबिक, अतर्रा का किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू यह पूरा रैकेट गैंग चला रहा है।

Advertisement

यह गैंग कॉलेज के पढ़ने वाले बेकसूर छात्रों को पहले लालच देकर उनका विश्वास जीतता है और उसके बाद उनको सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर अपने साथ कानपुर ले जाया जाता है। जहां स्वाति हॉस्पिटल में किन्नर गैंग एजेंट पीयूष द्विवेदी के द्वारा इनका ऑपरेशन करवाकर किन्नर बनाया जा रहा है।

Advertisement

पीड़ितों की मानें तो एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं को कानपुर स्थित इस फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन किया गया है और हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाई देने के साथ ही नशीले इंजेक्शन लगाकर उन्हें पूरी तरह से किन्नर बनाया जा रहा है। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि स्थानीय अतर्रा थाना भी इस गैंग के साथ मिला हुआ है और इनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को थाना स्तर से पुलिस दबा देती है।

ये भी पढ़ें- Video: मिल्कीपुर उपचुनाव क्यों नहीं लड़ेगी कांग्रेस? अजय राय ने बताई वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो