होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

UP-बिहार वालों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; देखें टाइम टेबल और रूट चार्ट

Chhath Puja New Special Trains: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने यूपी और बिहार के लोगों को खास सौगात दी है। रेलवे ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। नई ट्रेनें किन-किन रूटों पर चलेंगी? इनका टाइम टेबल क्या रहेगा? विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।
06:53 PM Nov 03, 2024 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने बिहार और यूपी के लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन के चार अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन के 3 फेरे संचालित किए जाएंगे। छठ पूजा पर लोगों को इससे राहत मिलेगी। रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक जाने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। फेस्टिवल सीजन में लोगों को यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना न करना पड़े, इसी उद्देश्य से यह ट्रेन शुरू की गई है। खास बात ये है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए बुकिंग की जरूरत नहीं है।

Advertisement

ये रहेगा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 05029 गोरखपुर से 6 और 10 नवंबर को रवाना होगी। इसका समय रात 9 बजकर 10 मिनट का है। यह ट्रेन आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, सोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा और लखनऊ से होकर गुजरेगी। तीसरे दिन सुबह पांच बजे यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वहीं, बांद्रा टर्मिनस से ट्रेन नंबर 05030 चार, 8 और 12 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे चलेगी। जो लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर स्टेशनों को कवर करते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए छपरा-लोकमान्य ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। ट्रेन नंबर 05113 तीन, 10 व 17 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को छपरा से सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

इसके बाद दिघवा दुबौली, मसरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, आनंदनगर, पिपराईच, सिद्धार्थनगर, बढ़नी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। दोपहर को डेढ़ बजे इस ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर और लगभग 1 बजकर 42 मिनट पर यह बलरामपुर से गोंडा के लिए रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई का सफर तय करेगी। दूसरे दिन यह ट्रेन भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण से होकर सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।

Advertisement

लोकमान्य तिलक से इस दिन चलेगी ट्रेन

वहीं, ट्रेन नंबर 05114 लोकमान्य तिलक से 4, 11 व 18 नवंबर को चलेगी। इसका समय रात सवा 8 बजे का है। जो वापसी में ठाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ स्टेशनों को कवर करते हुए तीसरे दिन रात को 1 बजकर 5 मिनट पर गोंडा पहुंच जाएगी। इसके बाद गोंडा से यह ट्रेन रात को 1 बजकर 57 मिनट पर बलरामपुर जाएगी। वहां से रात को 2 बजकर 47 मिनट पर तुलसीपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके बाद यहां से बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आंनदनगर, गोरखपुर, पिपराईच, कप्तानगंज, पडरौना, थावे, दिघवा दुबौली और मसरख स्टेशनों को कवर करते हुए रात को सवा 12 बजे छपरा पहुंच जाएगी। फेस्टिवल सीजन को लेकर चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में 22 कोच होंगे। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?

Open in App
Advertisement
Tags :
Diwali Chhath Puja Special Trains
Advertisement
Advertisement