क्या ऐसे भी आती है मौत? उछलकर दूसरी सड़क पर पहुंची कार, मारे गए 7 लोग; हादसे की इनसाइड स्टोरी
Etawah Road Accident Inside Story: उत्तर प्रदेश में आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इटावा शहर के थाना ऊसराहार क्षेत्र के दायरे में पड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर 129 के एक कार और बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस हाईवे की रोड से उतरकर 20 फीट नीचे सड़क पर गिर गई और बुरी तरह पिचक गई।
वहीं कार उछलकर दूर जा गिरी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस जांच के अनुसार, हादसा कार ड्राइवर की गलती से हुआ।
यह भी पढ़ें:चमत्कार! 20 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला; वायनाड में मिल चुकीं 365 लाशें, हिमाचल-केदारनाथ में ऐसे हैं हालात
नींद की झपकी और ओवर स्पीड
पुलिस जांच के अनुसार, नागालैंड नंबर से रजिस्टर्ड डबल डेकर स्लीपर बस रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी। कार आगरा से लखनऊ जा रही थी कि चैनल नंबर 129 के पास कार ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और स्पीड भी काफी तेज दी। झपकी लगने से ड्राइवर को जोरदार झटका लगने से बैलेंस बिगड़ गया।
फिर कार सड़क पर बने लोहे के डिवाइडर को तोड़कर दूसरी सड़क पर आ गई और विपरीत साइड से आ रही स्लीपर बस से भिड़ गई। राहगीरों और 5 थानों की पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सेना के जवानों ने ह्यूमन चेन बनाकर घायल बस सवारों को सड़क तक पहुंचाकर एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया। लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें:अश्लील तस्वीरें लेते, गंदा मजाक करते थे इसलिए…4 जवानों को मारकर खेला था खूनी ‘खेल’, अब जेल में काटेगा जिंदगी
हादसे की जांच के आदेश दिए गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार, सैफई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घायलों को सैफई के मिनी PGI में पहुंचाया। कार सवार 3 लोगों और बस सवार 4 लोगों की हादसे में मौत हुई है। आला पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जांच करने के आदेश थाना पुलिस टीमों को दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:शारीरिक संबंध बनाने से कितनी कैलोरी होती है बर्न? पुरुषों-महिलाओं पर हुई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा