Sisamau Bypoll Result Live Update : सीसामऊ सीट सपा ने बनाई भयंकर बढ़त, 14 हजार वोटों से पीछे है भाजपा
Sisamau Bypoll Result Live Update : उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए। 9 में 8 सीटों के विधायक प्रमोट होकर सांसद बन गए हैं। विधायकों के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी लेकिन कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट का मामला थोड़ा अलग है। यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है। इस चुनाव में सपा और भाजपा पूरी ताकत से मैदान में हैं। आज इस चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं, यहां देखें लाइव अपडेट...
लेटेस्ट अपडेट
सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं। नसीम सोलंकी भाजपा उम्मीदवार से 14847 वोट से आगे चल रही हैं।
कौन-कौन है मैदान में?
सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा ने नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया। नसीम इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। वहीं भाजपा ने बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को टिकट दिया और बसपा की तरफ से वीरेंद्र कुमार टिकट मिला था। सीसामऊ सीट एक हॉटसीट है और यहां चुनाव के दिन जमकर बवाल हुआ था।
क्यों करवाया गया उपचुनाव?
समाजवादी पार्टी ने 2022 में इरफान सोलंकी को टिकट दिया था, इरफां सोलंकी जीत भी गए थे लेकिन एक महिला के घर में आगजनी करने के मामले में दोषी ठहराकर सात साल सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी। अंतिम वक्त तक इरफान अपनी सदस्यता बचाने के लिए हाईकोर्ट से उम्मीद लगाये बैठे रहे लेकिन कोर्ट ने सदस्यता बहाली से इनकार कर दिया था।
साल 2012, 2017 और 2022 में इरफान सोलंकी ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पिछले 28 सालों से इस सीट पर भाजपा नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 1996 में भाजपा के प्रत्याशी राकेश सोनकर जीते थे।