सुभाष निकला बिलाई अंसारी, जोगी वेश में पूरे परिवार को दिया चकमा; सच सामने आया तो उड़ गए होश
Uttar Pradesh Shocker Man Disguised as Missing Villager Found: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बनकटा थाना क्षेत्र के अघाव गांव में रहने वाले सुभाष गौड़ 12 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। वो आज तक घर नहीं लौटे। सुभाष के परिवार में चार बच्चे, पत्नी और मां हैं। हालांकि 10 दिन पहले इनके घर पर एक शख्स आया, जो खुद को सुभाष बताकर घर में रहने लगा।
जोगी वेश में की वापसी
लगभग 10 दिन पहले जोगी के वेश में जोगी का कपड़ा पहने एक विशेष समुदाय का युवक पहुंचा और अपने आप को सुभाष गौड़ बताने लगा। बस फिर क्या, उस परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों को लगा कि हमारा खोया हुआ पति और बेटा घर वापस लौट आया। सब दिन-रात सुभाष की सेवा में लग गए। विशेष समुदाय का युवक इस परिवार में आम सदस्य की तरह रहने लगा।
यह भी पढ़ें- रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, देने होंगे 25 लाख रुपये
गांव वालों को हुआ शक
सुभाष की वापसी की जानकारी गांव वालों को हुई। ऐसे में कुछ ग्रामीणों को शक होने लगा कि यह सुभाष गौड़ नहीं कोई दूसरा शख्स है। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर जानकारी जुटाने की कोशिश की और जो सच निकलकर सामने आया, उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए।
बहुरूपिया की खुली पोल
दो दिन पूर्व पता यह चला कि जोगी के वेश में पहुंचा युवक कोई और नहीं एक विशेष समुदाय का युवक है, जो मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र का रहने वाला है। उसका नाम बिलाई अंसारी है। इसकी पुष्टि बहुरूपिया युवक के पिता और गांव के प्रधान ने भी की है।
यह भी पढ़ें- Blinkit निकला धोखेबाज! 1 लीटर तेल का फ्रॉड; शख्स का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
मकसद जानने की कोशिश कर रही पुलिस
मामले की जानकारी जैसे ही बनकटा पुलिस को हुई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। तुरंत एक्शन करने लेते हुए पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जोगी के वेश में गेरुआ वस्त्र धारण कर एक विशेष समुदाय का युवक हिंदू परिवार में क्यों आया और उसका मकसद क्या है?
पुलिस ने साधी चुप्पी
इस पूरे प्रकरण पर पीड़ित परिवार की तरफ से कारवाई के लिये थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस विभाग ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस का कोई भी बड़ा अफसर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी हाइलाइट्स