कहां हैं कोहली-बुमराह? एयरपोर्ट पर टीम के साथ नहीं दिखे दोनों स्टार खिलाड़ी, आखिर क्या है मामला
Virat Kohli IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे और दोनों ही पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अब सिडनी के मैदान पर खेला जाना है, जहां भारतीय टीम सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी।
इस बीच, टीम इंडिया सिडनी के लिए रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें और वीडियो एयरपोर्ट से वायरल हुई है। हालांकि, इन तस्वीरों में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आए हैं। कोहली-बुमराह को टीम के साथ ना देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स परेशान हो गए हैं। मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट और बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे हैं। इसी वजह से शायद वह सिडनी भी अपने परिवार के साथ ही देरी से पहुंचेंगे। बुमराह का प्रदर्शन इसी सीरीज में कमाल का रहा है। वह अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में अब तक 30 विकेट निकाल चुके हैं।