Meerapur Bypoll Election Result : RLD की मिथलेश पाल की जीत, सपा की सुम्बुल की करारी हार
Meerapur Bypoll Election Result Live : उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधासनभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना लगभग खत्म होने वाली है। 20 नवंबर को इस सीट पर मतदान हुआ था। मतदान के दौरान हुए हंगामे के कारण यह विधानसभा सीट चर्चाओं में थी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच था लेकिन सपा की सुम्बुल की हार हुई है।
मीरापुर विधानसभा सीट से RLD की मिथलेश पाल को जीत मिली है और सपा की सुम्बुल राणा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
लेटेस्ट अपडेट
3 बजे : मिथलेप पाल 30426 वोटों से आगे चल रही थीं और पांचवे अंतिम राउंड की काउंटिंग चल रही थी। ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि मिथलेश पाल जीत चुकी हैं।
12 :20 बजे : RLD उम्मीदवार मिथलेश पाल सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा से 20659 वोट आगे चल रही हैं।
10 : 50 बजे : RLD उम्मीदवार मिथलेश पाल 10229 वोटों से आगे चल रही हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा दस हजार से अधिक वोटों से पीछे हैं।
10:30 बजे : मीरापुर सीट पर सपा की हालत खराब हो गई है। इस सीट पर RLD की उम्मीदवार बढ़त बनाई हुई हैं। उन्हें अब तक 9369 (+ 6535) मत मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 2834 ( -6535) मतों के साथ आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन हैं। यहां सपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
कौन है प्रत्याशी?
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है, बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को और समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया है। वहीं NDA की तरफ से लोकदल की मिथलेश पाल चुनावी मैदान में हैं।
इससे पहले किसे मिली थी जीत?
साल 2012 में मीरापुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आया और पहली बार बहुजन समाज पार्टी से जमील अहमद कासमी को विजय प्राप्त हुई थी। इसके बाद साल 2017 भाजपा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को जीत मिली। वहीं साल 2022 में चंदन चौहान (राष्ट्रीय लोक दल) को जीत मिली। चंदन चौहान फिलहाल बिजनौर से सांसद है।
मतदान के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरोली में जमकर हंगामा हुआ था। बताया गया कि यहां हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया था। इसके बाद वोट डालने जा रही महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। महिलाओं के सामने ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा हाथ में पिस्टल लिए खड़े थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वहीं एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा था कि ककरौली कस्बे से एक सूचना आई थी कि दो पक्षों के बीच में झड़प हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर लोगों ने रोड जाम करने का प्रयास किया फिर जब पुलिस ने वहां से हटाया तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सूक्ष्म बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया। इस प्रकरण में जिन्होंने भी पथराव किया है उनके खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।