whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

संभल में मिला सालों पुराना मंदिर, 46 साल बाद खुला ताला तो सब हो गए दंग

Sambhal Temple Found Latest Update: उत्तर प्रदेश का संभल बीते कई दिनों के चर्चा में है। शाही जामा मस्जिद विवाद और हिंसा भड़कने के बाद अब संभल से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। संभल में एक सदियों पुराना मंदिर मिला है।
01:19 PM Dec 14, 2024 IST | Sakshi Pandey
संभल में मिला सालों पुराना मंदिर  46 साल बाद खुला ताला तो सब हो गए दंग

Sambhal Temple Found Latest Update: संभल में शाही जामा मस्जिद विवाद के बाद सालों पुराना मंदिर मिलने से हड़कंप मच गया है। इलाके में चेकिंग के दौरान यह मंदिर मिला, जिसका ताला पिछले 46 सालों से नहीं खुला था। यह मंदिर संभल के सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर के भीतर हनुमान जी की काफी पुरानी मूर्ति भी मौजूद है, जिसकी साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement

जामा मस्जिद इलाके में मिला मंदिर

दरअसल संभल प्रशासन जामा मस्जिद इलाके में अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रहा था। तभी प्रशासन की नजर बंद दरवाजे पर पड़ी। यह दरवाजा सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था। इस दरवाजे पर सालों पुराना ताला लटका था। जब पुलिस ने ताला खोला तो अंदर मंदिर से साक्ष्य मिले। इस दौरान संभल के डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20 मिनट में! ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा इंटरचेंज

Advertisement

Advertisement

डीएम ने दिया बयान

संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि इलाके में कई लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। हमने इसके खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान हमें एक मंदिर मिला। यह एक शिव मंदिर है, जो 400-1000 साल पुराना हो सकता है। मंदिर की सफाई शुरू हो गई है। यहां एक कुआं भी मिला है। इस पूरे इलाके में मुस्लिम समुदाय रहता है। यह मंदिर जिनका है, उन्हें दिया जाएगा। जिन्होंने मंदिर पर सालों से कब्जा कर रखा था, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ASI करेगा कार्बन डेटिंग

खबरों की मानें तो इस मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी समेत कई भगवानों की प्रतिमाएं मिली हैं। यह मंदिर सपा सांसद की गली में ही मौजूद है। अब यह मंदिर कितना पुराना, इसका पता ASI की कार्बन डेटिंग के बाद ही लगाया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले हाथों से शिवलिंग और मूर्ति को साफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बाबरी जैसी मस्जिद बनेगी तो राम मंदिर भी बनाएंगे, TMC के ऐलान पर BJP का पलटवार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो