संभल में मिला सालों पुराना मंदिर, 46 साल बाद खुला ताला तो सब हो गए दंग
Sambhal Temple Found Latest Update: संभल में शाही जामा मस्जिद विवाद के बाद सालों पुराना मंदिर मिलने से हड़कंप मच गया है। इलाके में चेकिंग के दौरान यह मंदिर मिला, जिसका ताला पिछले 46 सालों से नहीं खुला था। यह मंदिर संभल के सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर के भीतर हनुमान जी की काफी पुरानी मूर्ति भी मौजूद है, जिसकी साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।
जामा मस्जिद इलाके में मिला मंदिर
दरअसल संभल प्रशासन जामा मस्जिद इलाके में अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रहा था। तभी प्रशासन की नजर बंद दरवाजे पर पड़ी। यह दरवाजा सांसद जियाउर्रहमान के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद था। इस दरवाजे पर सालों पुराना ताला लटका था। जब पुलिस ने ताला खोला तो अंदर मंदिर से साक्ष्य मिले। इस दौरान संभल के डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20 मिनट में! ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा इंटरचेंज
#WATCH | Sambhal, UP: During the anti-encroachment drive of the Sambhal administration, a well has been found near the ancient Lord Shiva temple which has been reopened after 42 years.
According to DM Sambhal, Dr Rajender Pensiya, "We are cleaning the (ancient Lord Shiva temple)… https://t.co/0mfaa5MVGu pic.twitter.com/9D9xoracxv
— ANI (@ANI) December 14, 2024
डीएम ने दिया बयान
संभल के डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया का कहना है कि इलाके में कई लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। हमने इसके खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान हमें एक मंदिर मिला। यह एक शिव मंदिर है, जो 400-1000 साल पुराना हो सकता है। मंदिर की सफाई शुरू हो गई है। यहां एक कुआं भी मिला है। इस पूरे इलाके में मुस्लिम समुदाय रहता है। यह मंदिर जिनका है, उन्हें दिया जाएगा। जिन्होंने मंदिर पर सालों से कब्जा कर रखा था, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: A temple has been reopened in Sambhal.
Patron of Nagar Hindu Sabha, Vishnu Sharan Rastogi claims that the temple has been re-opened after 1978. pic.twitter.com/UQdzODtuYa
— ANI (@ANI) December 14, 2024
ASI करेगा कार्बन डेटिंग
खबरों की मानें तो इस मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी समेत कई भगवानों की प्रतिमाएं मिली हैं। यह मंदिर सपा सांसद की गली में ही मौजूद है। अब यह मंदिर कितना पुराना, इसका पता ASI की कार्बन डेटिंग के बाद ही लगाया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले हाथों से शिवलिंग और मूर्ति को साफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बाबरी जैसी मस्जिद बनेगी तो राम मंदिर भी बनाएंगे, TMC के ऐलान पर BJP का पलटवार