यूपी में बारिश से हाहाकार; अभी 5 दिनों तक जारी रहेगा कहर, 12वीं तक के स्कूल बंद; जानें IMD का ताजा अलर्ट
UP Weather Update News: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर पिछले 24 घंटे से जारी है। लगातार मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेशभर में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 बच्चे घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं बारिश के कारण हुई अन्य घटनाओं में सैकड़ों मवेशी भी मारे गए हैं। राज्य के हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिले में स्कूलों को बंद किया गया है। इससे पहले लखनऊ के सभी स्कूलों को भी बंद किया गया था।
इन जिलों में मचा कोहराम
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण हरदोई, कन्नौज, देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव समेत कई जिलों में हादसों में मौतों की घटनाएं सामने आई हैं। बताया गया है कि पिछले 24 घंटे से मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, कन्नौज, बिजनौर, कासगंज, हाथरस, अमरोहा, बहराइच, मैनपुरी, हरदोई, संभल, लखनऊ, बदायूं, शाहजहांपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, बरेली, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में भारी बारिश हुई।
#WATCH | Uttar Pradesh: On water logging due to heavy rainfall, Barabanki DM Avinash Kumar says, "There are heavy rains in the urban area of Barabanki district… It has rained around 100 mm since last night. There is waterlogged in many residential areas. (https://fooplugins.com) We have called an SDRF… pic.twitter.com/nnDzrr9mUp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हालातों को देखते हुए सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्य में जुटने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी की ओर से कहा गया है कि सभी प्रभावित जिलों के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखें और क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। जहां भी जरूरत हो वहां तत्काल मदद पहुंचाएं। सीएम ने कहा है कि जहां भी जलभराव की स्थिति पैदा हो, वहां तुरंत पानी की निकासी का प्रबंध करें।
Uttar Pradesh | All schools from pre-primary to class 12 to remain closed today, 12th September in the wake of inclement weather conditions in Barabanki and Lakhimpur Kheri districts and a weather warning by IMD. pic.twitter.com/O9G8h0QpND
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
यहां स्कूल बंद करने का आदेश
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और बाराबंकी के जिलाधिकारी ने खराब मौसम की स्थिति और आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को आज यानी 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। उधर, मुरादाबाद में तीन दिनों की भारी बारिश के बाद धान और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रभावित इलाकों का दौरा करके स्थिति के सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं।
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: Paddy and vegetable crops damaged and fields filled with water after 3 days of heavy rains.
District Magistrate Manvendra Singh visits the damaged fields and orders a survey of the situation. pic.twitter.com/1rmMW5lafs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
अभी और होगी बारिश
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएमडी की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन यानी 17 सितंबर तक बारिश का कहर जारी रह सकता है। आईएमडी ने खास तौर पर यूपी के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 400 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।