whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Uttarakhand Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates: उत्तराखंड में फिर क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी? न्यूज24 के सर्वे में सभी सीटों पर जीत का अनुमान

Uttarakhand Lok sabha Election Exit Poll Result 2024 LIVE Updates: उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। 2019 में यहां पांचों सीटों पर बीजेपी जीती थी। एग्‍ज‍िट पोल के ताजा आंकड़ों की पल-पल की अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें न्‍यूज24 के साथ…
03:27 PM Jun 01, 2024 IST | Parmod chaudhary
uttarakhand chunav exit poll 2024 live updates  उत्तराखंड में फिर क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी  न्यूज24 के सर्वे में सभी सीटों पर जीत का अनुमान
चुनाव एग्जिट पोल 2024 लाइव अपडेट

Exit Poll 2024 Lok sabha Election LIVE Updates: लोकसभा चुनाव में 7 फेज की वोटिंग हो चुकी है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सांसद 4 जून को नतीजों के बाद तय हो जाएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी जीती थी। इस बार फिर भाजपा अपना परचम लहराएगी या कांग्रेस उसका विजय रथ रोकेगी। इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में एनडीए को 60 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इंडिया ब्लॉक को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, सभी 5 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है। एग्‍ज‍िट पोल के ताजा आंकड़ों की पल-पल की अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें न्‍यूज24 के साथ…

देखें उत्तराखंड एग्जिट पोल के आंकड़े…

News Agency NDAINDI Alliance      OTHERS
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA500
TIMES NOW-ETG500
ABP C-VOTER500
INDIA TODAY AXIS500
 India TV-CNX500

2019 में सभी सीटों पर जीती थी बीजेपी

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद लोगों को एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की झोली में पांचों सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था। जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ था। कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका था। इस बार भी दोनों पार्टियों के बीच टक्कर मानी जा रही है।

नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट ने 772195 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के हरीश रावत ने 433099 और बीएसपी के नवनीत अग्रवाल ने 28455 मत हासिल किए थे। हरिद्वार से बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक ने 665674, कांग्रेस के अंबरीश कुमार ने 406945 बीएसपी के अंतरिक्ष सैनी ने 173528 वोट हासिल किए थे।

अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा ने 444651, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 211665 वोट हासिल किए थे। वहीं, पौड़ी से बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने 506980 और कांग्रेस के मनीष खंडूरी ने 204311 वोट हासिल किए थे। टिहरी से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने 565333 और कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने 264747 वोट हासिल किए थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो