whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lok Sabha Election: उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान, समझिए कैसा है गणित

Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान हो जाएगा। भाजपा ने पिछले आम चुनाव में भी राज्य की पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी और 2014 के लोकसभा चुनाव में भी। इस रिपोर्ट में समझिए इस बार उत्तराखंड को लेकर भाजपा ने कैसी तैयारी की है और कांग्रेस भाजपा का सामना किस तरह करेगी। मतदान को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
12:05 AM Apr 19, 2024 IST | Gaurav Pandey
lok sabha election  उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान  समझिए कैसा है गणित

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 : उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें आती हैं और पांचों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। पांचों सीटों पर भाजपा की पकड़ काफी मजबूत है। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी का लक्ष्य इस बार भी पिछले प्रदर्शन को दोहराने का है। यहां हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र हैं जहां मतदान होना है।

Advertisement

नैनीताल के एसएसपी ने बताया कैसे हो रही है वोटिंग के लिए तैयारियां

Advertisement

किस सीट पर कौन है चुनावी मैदान में?

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। यहां की नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से मौजूदा सांसद अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को खड़ा किया है। टिहरी गढ़वाल से भी भाजपा ने वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां से जोत सिंह गुनसोला को उतारा है। अल्मोड़ा से भी भाजपा ने मौजूदा सांसद अजय टमटा पर दांव आजमाया है जिनके सामने कांग्रेस की ओर से प्रदीप टमटा हैं।

Advertisement

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। यहां से फिलहाल रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं। रावत के सामने कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत की जगह अनिल बलूनी पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से इस बार गणेश गोडियाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

देहरादून म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऐसे कर रहा मतदान करने की अपील

पिछले चुनाव में कैसा रहा था परिणाम?

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें पिछले और उससे पहले के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के खाते में आई थीं। ऐसे में कांग्रेस के सामने यह राज्य एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। उसके सामने इस राज्य में भाजपा को कमजोर करने का लक्ष्य है। हालांकि, अभी तक यही देखा गया है कि हिमालय की वादियों में बसा यह राज्य चुनावी मौसम में भगवा रंग में ही रंगा हुआ नजर आता है। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं।

कौन सा प्रत्याशी कहां से डालेगा वोट?

नैनीताल से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट हल्द्वानी के रानीखेत में तो कांग्रेस प्रत्याशी कालाढूंगी में वोट डालेंगे। अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टमटा अल्मोड़ा में और कांग्रेस के प्रदीप टमटा बागेश्वर में मतदान करेंगे। पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पौड़ी के खोला में और कांग्रेस के गणेश गोदियाल पौराडी में वोट डालेंगे। हरिद्वार से भाजपा कैंडिडेट त्रिवेंद्र रावत देहरादून की डिफेंस कॉलोनी और कांग्रेस के वीरेंद्र रावत बागेश्वर में मतदान करेंगे। टिहरी से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी नरेंद्र नगर और कांग्रेस के जोत सिंह मसूरी में वोट डालेंगे।

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट को घर बैठे करें डाउनलोड, जानें क्या है प्रोसेस

ये भी पढ़ें: वोटर ID नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट, ये कागज हैं जरूरी

ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम? जानें पूरी प्रक्रिया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो