whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vande Bharat Train के साथ हादसा, वाराणसी से आगरा जाते समय थमे पहिए, मचा हड़कंप

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन हादसा ग्रस्त हुई है। हाईटेक ट्रेन के पहिये बीती रात कई घंटों तक रास्ते में एक जगह थमे रहे। ट्रेन की मरम्मत करने के बाद ही उसे आगे के लिए रवाना किया गया। आइए जानते हैं कि आखिरी हादसा कब-कहां और कैसे हुआ?
07:23 AM Nov 12, 2024 IST | Khushbu Goyal
vande bharat train के साथ हादसा  वाराणसी से आगरा जाते समय थमे पहिए  मचा हड़कंप
Vande Bharat Train

Vande Bharat Train Accident in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दौड़ती ट्रेन के आगे किसी जानवर के आने और ट्रेन के उससे टकराने से हादसा हुआ है। टक्कर लगते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसा छलेसर एत्मादपुर के बीच हुआ है और काफी देर तक हाईटेक ट्रेन के पहिये थमे रहे।

Advertisement

ट्रेन वाराणसी से आगरा आ रही थी। गनीमत रही थी कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में एक बार अफरा तफरी जरूर मच गई थी। जानवर से टकराने के बाद ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हुआ है। रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर आकर ट्रेन की जांच की। पुलिस टीम ने आकर हादसे की जांच की। वहीं रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच रिपोर्ट भी तलब की है।

Advertisement

Advertisement

बिहार में ट्रेन हादसा होते-होते बचा

बता दें कि बीते दिन बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया था। अगर ट्रेन उस टूटी हुई पटरी के ऊपर से गुजरती तो डिरेल होती और यात्रियों की जान जा सकती है, लेकिन लोको पायलट ने समय रहते पटरी देख ली और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा होने से बच गई। हादसा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतमस्थान छपरा जंक्शन के बीच सेंगर टोला गांव के पास हुआ। किसी ने पटरी तोड़ रखी थी।

कोलकाता से गाजीपुर जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रैक पर आ रही थी कि ट्रैकमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाई। लोको पायलट ने पटरी टूटी देखी और ब्रेक लगाकर ट्रेन पहले ही रोक दी। करीब 4 इंच पटरी टूटी थी। लोको पायलट दीपक कुमार और सहायक लोको पायलट शुभांशु राज ने मिलकर फैसला लिया और 100 मीटर पहले ट्रेन रोककर पैसेंजरों की जान बचाई। रेलव अधिकारियों ने इस हादसे की जांच रिपोर्ट तलब की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो