whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Woman Murder in Kanpur: पहला वीडियो आया सामने, जिम ट्रेनर की शादी तय होने से नाराज थी कारोबारी की पत्नी

Woman Murder in Kanpur: पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपी जिम ट्रेनर के मोबइाल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। दोनों करीब ढाई साल से एक-दूसरे को जानते थे।
04:27 PM Oct 27, 2024 IST | Amit Kasana
woman murder in kanpur  पहला वीडियो आया सामने  जिम ट्रेनर की शादी तय होने से नाराज थी कारोबारी की पत्नी
सीसीटीवी फुटेज में दिखीं एकता गुप्ता

Woman Murder in Kanpur: कानपुर में कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में पहली वीडियो सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल 4 महीने पुरानी इस वीडियो में वारदात के दिन महिला जिम में एक्सरसाइज करते और इधर-उधर घूमते नजर आ रही है। दरअसल, पुलिस को हत्या के कारणों के बारे में पता चल गया है।

Advertisement

पुलिस डीसीपी (उत्तरी कानपुर) श्रवण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला कथित तौर पर जिम ट्रेनर विमल सोनी की शादी तय हो जाने से परेशान थी। पुलिस के अनुसार जिस दिन की ये वीडियो है, उससे करीब 20 दिन पहले से महिला जिम नहीं आ रही थी। वीडियो में लाल रंग की टीशर्ट और काले रंग की पेंट में महिला जिम में वर्कआउट करती दिखाई पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ी वारदात, नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या; दोस्त को भी मारी गोली… ये रही वजह

Advertisement

Advertisement

गले में घूंसा मारने पर बेहोश हो गई थी एकता 

इसके बाद महिला और विमल बात करने के लिए कार से बाहर गए। यहां कार में उनकी किसी बात पर बहस हुई। बहस होने के बाद गुस्से में विमल ने महिला के गले में तेज प्रहार किया। इससे बाद महिला बेहोश हो गई, फिर विमल ने उसकी हत्या की और उसका शव पास ही डीएम हाउस के पास जमीन में गाड़ दिया और फरार हो गया।

ये है पूरा मामला

कानपुर निवासी एकता गुप्ता 4 महीने से लापता थी। उसका शव जिले के DM हाउस के पास जमीन में गड़ा हुआ मिला है। एकता गुप्ता डीएम हाउस के पास एक जिम में जाती थी। 24 जून को जिम ट्रेन विमल ने उसकी हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया था। एकता के पति राहुल गुप्ता ने विमल पर शक जाहिर किया था। हत्या के बाद विमल फरार था, पुलिस ने छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: मिलिए साइरस पूनावाला से, देश के टॉप 9वें अरबपति की नेट वर्थ 2,89,900 लाख करोड़, पद्म भूषण से भी सम्मानित

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो