'हनुमानजी राजभर थे...', योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
OP Rajbhar Statement On Hanumanji : यूपी की योगी सरकार के मंत्री ने हनुमानजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने हनुमानजी को राजभर जाति का बता दिया। उन्होंने कहा कि आज भी जब गांव देश में बच्चे झगड़ा करते हैं तो बुजुर्ग कहते हैं कि ये भर बानर यानी बंदर हैं। इस आधार से हनुमानजी राजभर थे।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब रावण भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को उठाकर प्रतापपुरी लेकर चला गया था तब वहां से उन्हें निकालने की किसी के पास हिम्मत नहीं थी। उस वक्त राजभर जाति में पैदा हुए हनुमानजी ने श्रीराम और लक्ष्मण को प्रतापपुरी से निकाला था।
यह भी पढ़ें : यूपी में CM योगी के खिलाफ हुए ओपी राजभर? 69 हजार भर्ती ने फंसाया पेच, समझिए सबकुछ
'हनुमानजी राजभर थे...', योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान pic.twitter.com/j0opCK1Wjf
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) December 28, 2024
राम-लक्ष्मण को निकालने की हिम्मत हनुमानजी के पास थी : OP राजभर
उन्होंने आगे कहा कि प्रतापपुरी से श्रीराम और लक्ष्मण को निकालने की हिम्मत सिर्फ हनुमानजी के पास थी। अब बहुत से लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि वे हनुमानजी को राजभर बता रहे हैं। आज भी गांवों के बुजुर्ग कहते हैं कि छोड़ दो इन बच्चों को, ये भर बानर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हनुमानजी राजभर थे।
यह भी पढ़ें : ‘Modi-Yogi ने हरवा दिया चुनाव…’ Om Prakash Rajbhar ने मंच से BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा
राजभर के बयान पर बीजेपी का तंज
ओम प्रकाश राजभर के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के बलिया जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि वे बड़े विद्वान व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर शनिवार को बलिया जिला पहुंचे और चितबड़ागांव के बसुदेवा में लग रही राजा सुहेलदेव की मूर्ति के लिए भमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमानजी को अपने समाज का बताया।