whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हनुमानजी राजभर थे...', योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

OP Rajbhar Statement On Hanumanji : योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार ओपी राजभर ने हनुमानजी को लेकर बड़ा बयान दिया।
07:43 PM Dec 28, 2024 IST | Deepak Pandey
 हनुमानजी राजभर थे      योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
ओम प्रकाश राजभर। (File Photo)

OP Rajbhar Statement On Hanumanji : यूपी की योगी सरकार के मंत्री ने हनुमानजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने हनुमानजी को राजभर जाति का बता दिया। उन्होंने कहा कि आज भी जब गांव देश में बच्चे झगड़ा करते हैं तो बुजुर्ग कहते हैं कि ये भर बानर यानी बंदर हैं। इस आधार से हनुमानजी राजभर थे।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बलिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब रावण भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को उठाकर प्रतापपुरी लेकर चला गया था तब वहां से उन्हें निकालने की किसी के पास हिम्मत नहीं थी। उस वक्त राजभर जाति में पैदा हुए हनुमानजी ने श्रीराम और लक्ष्मण को प्रतापपुरी से निकाला था।

यह भी पढ़ें : यूपी में CM योगी के खिलाफ हुए ओपी राजभर? 69 हजार भर्ती ने फंसाया पेच, समझिए सबकुछ

Advertisement

Advertisement

राम-लक्ष्मण को निकालने की हिम्मत हनुमानजी के पास थी : OP राजभर

उन्होंने आगे कहा कि प्रतापपुरी से श्रीराम और लक्ष्मण को निकालने की हिम्मत सिर्फ हनुमानजी के पास थी। अब बहुत से लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि वे हनुमानजी को राजभर बता रहे हैं। आज भी गांवों के बुजुर्ग कहते हैं कि छोड़ दो इन बच्चों को, ये भर बानर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हनुमानजी राजभर थे।

यह भी पढ़ें : ‘Modi-Yogi ने हरवा दिया चुनाव…’ Om Prakash Rajbhar ने मंच से BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा

राजभर के बयान पर बीजेपी का तंज

ओम प्रकाश राजभर के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के बलिया जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि वे बड़े विद्वान व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर शनिवार को बलिया जिला पहुंचे और चितबड़ागांव के बसुदेवा में लग रही राजा सुहेलदेव की मूर्ति के लिए भमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमानजी को अपने समाज का बताया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो