VIDEO: ICC रैंकिंग में क्रिकेट फैंस को मिली 4 नई गुड न्यूज, हो गया बड़ा उलटफेर
ICC rankings: बुधवार को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की। टेस्ट बैटिंग रैंकिग में जो रूट ने अपना झंडा गाड़ा। उन्होंने अपने ही देश के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत के 4 बल्लेबाज अब टॉप 20 में आ गए हैं। शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। शुभमन गिल 17वें नंबर से 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट 20वें नंबर पर हैं।
वहीं दूसरी ओर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है। वह 890 अंक के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं। उनके बाद कगिसो रबाडा है, जिनके पास 856 अंक है। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अपना झंडा गाड़े हुए हैं। जड्डू के पास 415 रेटिंग है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
Joe Root reclaims the No.1 spot in the latest ICC Test batting rankings, surpassing his teammate Harry Brook! 👑🏏#JoeRoot #ICCRankings #TestCricket #HarryBrook #EnglandCricket #WicketBuzz pic.twitter.com/2q2qYogp4L
— wicketbuzz (@wicketbuzz) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट