Video: शहीद अंशुमान की मां ने किया 'अग्निवीर' का विरोध! क्या पूरी होगी राहुल की मांग? 5 पॉइंट्स में समझें
शहीद अंशुमान की मां भी अग्निवीर योजना के खिलाफ हो गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने सरकार से इस योजना को बंद करने की मांग उठाई है। राहुल गांधी शुरुआत से ही केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना का विरोध करते आए हैं। लंबे समय से वह इस योजना को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि रेजिमेंट मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए थे। जुलाई 2023 में वह शहीद हुए थे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित कर चुकी हैं।
राहुल गांधी से मिलने के बाद शहीद अंशुमान की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फौज 2 तरह की नहीं होनी चाहिए। हमें सरकार से उम्मीद है कि वह राहुल गांधी की बात मानेगी। इस रिपोर्ट में जानिए कि शहीद अंशुमान की मां अग्निवीर के खिलाफ क्यों हैं, क्या सेना इस योजना को बदलना चाहती है, इस योजना के खिलाफ बड़े विवाद क्या हैं, अग्निवीर और नॉर्मल सेना में क्या अंतर है और आखिर केंद्र सरकार क्यों अग्निपथ योजना क्यों लेकर आई है? देखिए इस योजना के हर पहलू को समझाती यह स्पेशल वीडियो स्टोरी।