Ajmer Dargah में शिव मंदिर, दावे पर क्या बोला मुस्लिम पक्ष? अगली सुनवाई की तारीख हुई तय
Video: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। जिसके लिए हिंदू सेना ने निचली अदालत में जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को की जाएगी। नोटिस जारी होने के बाद अंजुमन कमेटी के सचिव का बयान सामने आया है।
उन्होंने कोर्ट के याचिका को स्वीकार करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें कहा कि ये दरगाह यूनिटी और डायवर्सिटी को प्रमोट करती है, लेकिन उसके साथ-साथ यह अफगानिस्तान से लेकर इंडोनेशिया तक सबसे बड़ा मरकज भी है। पूरा बयान वीडियो में सुनिए।
ये भी देखें: Video: हाथ में संविधान लेकर प्रियंका ने ली शपथ, संसद में दिखा अनोखा नजारा