Akhilesh Yadav पर कन्नौज में नहीं फेंके गए जूते-चप्पल, फैक्ट चेक में जानें वायरल वीडियो का सच
Akhilesh Yadav Kannauj Viral Video: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादल पर जूते-चप्पल बरसाए गए हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि कन्नौज में अखिलेश यादव का ऐसा स्वागत हैरान करने वाला है।
न्यूज 24 ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिसमें पता चला कि वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल वीडियो में अखिलेश यादव पर फेंकी जा रही चीजें जूते-चप्पल नहीं बल्कि फूल और मालाएं हैं। अखिलेश के समर्थक उनपर फूलों की माला फेंक रहे हैं। ऐसे में वीडियो पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज से चुनावी मैदान में हैं। वहीं कन्नौज लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होने हैं।