ये मुस्लिम देश छीनेगा अमेरिका का ताज, अरबों रुपए खर्च करके बनाएगा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Al Maktoum International Airport: दुबई का नाम दुनिया के आलीशान शहरों में शुमार है। वहीं दुबई में बुर्ज खलीफा समेत कई शानदार बिल्डिंगें मौजूद हैं। मगर अब दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसका नाम अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। ये एयरपोर्ट बनने के बाद अमेरिका का रिकॉर्ड भी टूटने वाला है।
दरअसल अभी तक दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का ताज अमेरिका के पास है। अमेरिका के अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहा जाता है, जिसकी पैसेंजर कैपेसिटी 10 करोड़ से ज्यादा है और दूसरे नंबर पर 8 करोड़ से ज्यादा यात्रियों के साथ दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम मौजूद है। मगर अब दुबई सरकार ने अरबों रुपए खर्च करके 26 करोड़ की पैसेंजर कैपेसिटी वाले नए एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इस एयरपोर्ट पर 400 से ज्यादा टर्मिनल होंगे। साथ ही ये एयरपोर्ट कई अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लेस होगा।