Exclusive Video: 'ये मस्जिद की जमीन भी छीन लेंगे...', Waqf Bill पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
Asaduddin Owaisi On Waqf Board Bill : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया। केंद्र सरकार का कहना है कि यह विधेयक उन नागरिकों को अधिकार दिलाने का काम करेगा जिन्हें कभी अधिकार नहीं मिले। वहीं, विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि यह बिल मुसलमान विरोधी है और विभाजनकारी राजनीति से प्रेरित है। बता दें कि एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस विधेयक का विरोध किया है। लोकसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने यह तक कह दिया था कि यह बिल बताता है कि केंद्र सरकार मुसलमानों की दुश्मन है और वह यह बिल केवल देश को बांटने के उद्देश्य से लेकर आई है।
इस मुद्दे को लेकर न्यूज24 के एक स्पेशल प्रोग्राम में भी चर्चा हुई। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी बहस में शामिल हुए। यह विधेयक देश के मुसलमानों के लिए किस तरह से खतरा है इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि वक्फ मुसलमानों की धार्मिक प्रैक्टिस में शुमार होता है। सरकार जो कह रही है उसका मतलब यह है कि आप 100-200 साल पुरानी जो दरगाहें हैं उन्हें सरकार सरकारी संपत्ति बताकर छीन लेगी। ऊपर से आप दस्तावेज लाने की बात कह रहे हैं। जब कोई व्यक्ति अपनी निजी संपत्ति किसी को भी दे सकता है तो वक्फ की प्रॉपर्टी क्यों नहीं दी जा सकती। वक्फ की प्रॉपर्टी निजी होती है, इस पर सरकार ऐसी शर्तें कैसे लगा सकती है? इसे लेकर ओवैसी ने और क्या -क्या कहा देखिए इस वीडियो में।