Video: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट होकर 311 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मेलबर्न टेस्ट में के पहले दिन टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा निराश किया है। इस लिस्ट में पहल नाम रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा ने इस मैच में गिल की जगह सुंदर को मौका दिया था। उनका ये फैसला अभी तक टीम इंडिया के हक में जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से अभी तक निराश किया है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहम्मद सिराज है। सिराज ने 15 ओवर में 69 रन दिए हैं। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। आकाश दीप भी गेंद से इस बार कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 19 ओवर देकर 59 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, जडेजा और सिराज भी अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। जडेजा ने 14 ओवर म में 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं, सुंदर ने 12 ओवर में 37 देकर 1 विकेट लिया। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।