कब और कहां खेला जाएगा WTC Final? ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
WTC Final 2025 Schedule: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कंगारू टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ही हराते हुए डब्ल्यूटीसी के खिताब पर कब्जा जमाया था।
The #WTC25 finalists are 🔒 in after Australia’s commanding series win over India.#AUSvIND | More here 👉 https://t.co/Vkw8u3mpa6 pic.twitter.com/1kt6BSkOFj
— ICC (@ICC) January 5, 2025
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एक बार फिर इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून के बीच में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका भी इस समय कमाल की फॉर्म में है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 2 विकेट से धूल चटाई थी। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची है।