whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: 'मिल्कीपुर को 55 हजार वोटों से जीतेंगे', अयोध्या सांसद ने CM योगी को दी चुनौती

Awadhesh Prasad Exclusive Interview On Milkipur By Election : अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर बड़ी चुनौती दी।
10:49 PM Nov 26, 2024 IST | Deepak Pandey

Awadhesh Prasad Exclusive Interview On Milkipur By Election : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इसे लेकर भाजपा नेता और पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने हाई कोर्ट में अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली। अब चुनाव आयोग मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने News24 से विशेष बातचीत में बड़ा बयान दिया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।

Advertisement

समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाए। अब तक तो उपचुनाव हो जाना चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) डर गई है। बीजेपी तब डरी, जब जनता ने अयोध्या सीट से उन्हें जिताया था। पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम ने फैजाबाद में रैलियां की थीं। बाबा गोरखनाथ को उसी समय रिट वापस ले लेनी चाहिए थी, जब वे सांसद बने थे, लेकिन उन्होंने अब जाकर याचिका वापस ली।

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि जनता उनके बेटे अजीत प्रसाद को जिताने के लिए तैयार है। भाजपा ने मिल्कीपुर चुनाव को राष्ट्रीय चुनाव बना दिया है। सीएम योगी समेत कई मंत्री मिल्कीपुर में डटे हुए हैं। उन्होंने ECI से तत्काल चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे अजित प्रसाद 55 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे।

Advertisement

Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो