Video: बिहार में 2 लाख रुपये खर्च कर 'IPS' बना शख्स, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश
Video: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जमुई की सिकंदरा पुलिस ने एक आईपीएस को गिरफ्तार किया है। दरअसल, ये व्यक्ति जो खुद को IPS बता रहा था वो 2 लाख देकर आईपीएस बना था। इस फर्जी आईपीएस का नाम मिथिलेश कुमार बताया जा रहा है। उसका कहना है कि एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी देने का वादा किया था। जिसके लिए उसने 2 लाख रुपये मांगे थे।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मिथलेश कुमार नामक शख्स का है। जानकारी के मुताबिक, ये लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। मिथलेश आईपीएस की वर्दी पहनकर घर से निकला था, इस दौरान वो सिकंदरा चौक पर कुछ सामान लेने के लिए रुका। वहां पर उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। शक होने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया। मिथलेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सबसे होश उड़ गए।
ये भी देखें: Bihar: वर्दी पहनकर घूम रहा फर्जी IPS गिरफ्तार, 2 लाख देकर बन गया था पुलिस का अधिकारी