whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बिहार में क्यों कम हुआ मतदान प्रतिशत? छठे चरण की 8 सीटों पर क्या है समीकरण?

Bihar Lok Sabha Election 2024: छठे चरण के लोकसभा चुनाव में बिहार की 8 सीटों पर भी मतदान हुआ। हालांकि इस बार वोट प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है। आखिर बिहार में घटते मतदान की क्या वजह है?
10:59 AM May 26, 2024 IST | Sakshi Pandey

Bihar Lok Sabha Election 6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव का छठा चरण शनिवार को संपन्न हो गया। हालांकि इस दौरान बिहार की 8 सीटों पर मतदान प्रतिशत काफी कम देखने को मिला। इन 8 सीटों में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज का नाम शामिल है। 2019 के आम चुनाव में इन आठों सीटों पर एनडीए और उसके सहयोगी दलों की जीत हुई थी। तो इस बार गिरते वोट प्रतिशत का कारण क्या है? बता दें कि 2019 में इन आठ सीटों पर 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ था तो 2024 के आम चुनाव में आठों सीटों पर महज 55 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछली बार की तुलना में 3 फीसदी कम मतदान हुआ।

ये आंकड़े तब सामने आए हैं जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने बिहार के अनगिनत चक्कर लगाए हैं। इंडिया गठबंधन के सहयोगी बने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पिछले 7 महीनों से बिहार में एक्टिव हैं। सियासी नुमाइंदों की तमाम कोशिशों के बावजूद गिरता वोटिंग प्रतिशत हैरान करने वाला है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो