BJP ने चुनाव आयोग से क्यों की राहुल गांधी की शिकायत?
BJP Rahul Gandhi Election Commission: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकशी तेज हो गई है। चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान करते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की है। बीजेपी ने शक्ति और ईवीएम वाले बयान पर राहुल गांधी की शिकायत की है।
राहुल गांधी ने दिए थे ये बयान
बीजेपी ने इन बयानों पर आपत्ति जताई है। दरअसल, 17 दिसंबर को मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली हुई थी। जिसमें राहुल गांधी ने ये बयान दिए थे। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में शक्ति एक शब्द है। हम सब एक शक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि हमें उस शक्ति को पहचानना है। इसी के साथ ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा था कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और ये सच है। उल्लेखनीय है कि देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून तक होगी। जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे।