देश के लोकसभा चुनाव में विदेशी राजनीतिक पार्टियां भी करेंगी शिरकत, US को क्यों नहीं बुलाया
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर लिया है। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते ही बचे हैं। इस चुनाव में कई देशों के राजनीतिक पार्टियों को बुलाया गया है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दुनिया की 25 राजनीतिक पार्टियों को भारत आने का न्योता दिया है, जिसमें से 13 दलों ने अपनी सहमति जता दी है। इन पार्टियों को बुलाने का मकसद भारत की चुनाव प्रक्रिया और भाजपा की कैंपेन स्ट्रैटजी से अवगत कराना है। हालांकि, भाजपा ने अमेरिका की राजनीतिक पार्टी सत्ताधारी डेमोक्रेट्स और विपक्षी रिपब्लिकन को निमंत्रण नहीं दिया, क्योंकि यूएस में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। भाजपा जल्द ही बताएगी कि किस देश से कौन से पार्टी भारत के लोकसभा चुनाव को अवलोकन करने के लिए आएगी।