whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी 360 करोड़ की एक नई परियोजना, जानें किसे मिलेगा फायदा?

Bulandshahr Industrial Park Project : ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद आसपास के जिलों में तेजी से विकास हो रहा है। इसी क्रम में जेवर एयरपोर्ट के पास एक नई परियोजना लॉन्च की गई। आइए जानते हैं कि इसका फायदा किसे मिलेगा?
11:09 PM Dec 11, 2024 IST | Deepak Pandey

Bulandshahr Industrial Park Project : गौतमबुद्ध नगर में स्थित जेवर एयरपोर्ट के पास एक नई परियोजना आ रही है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की ओर से यहां 360 करोड़ का इंडस्ट्रियल पार्क बसाया जा रहा है। इस परियोजना को लॉन्च करने का मुख्य मकसद उद्योगों को बढ़ावा देना है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।

Advertisement

विकास प्राधिकरण बुलंदशहर ने खुर्जा में इंडस्ट्रियल परियोजना लॉन्च की। इंडस्ट्रियल पार्क को 360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, जिससे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। साथ ही जिले का भी विकास होगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि पहली बार इंडस्ट्रियल प्लॉट भी निकाले जाएंगे। इस स्कीम में महिला उद्योमियों को भी आरक्षण मिलेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ये प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट के काफी नजदीक है।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो