Video: JDU ने INDIA ब्लॉक का दिया साथ! जातिगत जनगणना पर BJP की बढ़ी मुश्किलें
Caste Census: जातिगत जनगणना का मुद्दा इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में संसदीय समिति की जातिगत जनगणना और ओबीसी कल्याण पर बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में JDU ने INDIA ब्लॉक का साथ दिया। सूत्रों के अनुसार बैठक में JDU ने अपनी मांग रखते हुए जातिगत जनगणना कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि बैठक में जेडीयू नेताओं ने ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को मौजूदा सीमा से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। इसके पीछे अधिक से अधिक लोग को इसका लाभ देने की मंशा है।
इसके अलावा बैठक में इंडिया गठबंधन की तरफ से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी की खाली पड़ी सीटों को जल्द से जल्द भरने और अस्थायी पदों में भी आरक्षण को लागू करने की मांग की गई है। बैठक में इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने समिति को जातिगत जनगणना को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखने और देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: अब 3 घंटे पहले फ्लाइट पकड़ने नहीं जाना पड़ेगा एयरपोर्ट, इस नई तकनीक से बचेगा आपका समय