छात्रों का भविष्य ‘ठेके’ पर? एंटी पेपर लीक कानून से बंद होगा धांधली का ‘खेल’? देखें Video
Anti Paper Leak Law 2024: देश में UGC NET, CSIR NET की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। इन दोनों ही परीक्षाओं के पेपर पहले ही लीक हो चुके हैं। सरकार को जब इसकी जानकारी हुई तो सीबीआई का जांच सौंपने के साथ ही दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया। इस बीच सरकार ने लोगों के गुस्से को काबू में करने के लिए पेपर लीक कानून शुक्रवार देर रात नोटिफाई कर दिया। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या तपती गर्मी देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के साथ होने वाला खिलवाड़ खत्म हो जाएगा? क्या पेपर लीक के आरोपियों को सजा मिल पाएगी? क्या कानून बनाने भर से पेपर लीक होने बंद हो जाएंगे? ऐसे कई सवाल जिनके जवाब फिलहाल देश की जनता तलाश रही है क्योंकि इस घटना का सीधा सरोकार बच्चों से होता है।
न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि देश में बच्चों का भविष्य इन दिनों दांव पर है। देश में एकीकृत परीक्षा कराने के लिए मोदी सरकार ने 8 साल पहले NTA की स्थापना की थी। यह एजेंसी साल भर में 15 परीक्षाएं कराती हैं। यानी एक महीने में 3 परीक्षाएं, लेकिन फिलहाल इसके द्वारा कराई जाने वाली दो परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। इस बीच सरकार एनटीए की समीक्षा के लिए कमेटी बना चुकी है। ऐसे में सभी की नजरें 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है। Video में देखें न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने नये एंटी पेपर लीक कानून को लेकर क्या कहा?