Video: 'पैसा ऐसी चीज है कि नेता...', चंपई सोरेन की बगावत के बीच CM ने BJP पर बोला हमला
Jharkhand Politics : झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई। पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से बगावत कर दी। उन्होंने एक्स के बायो से पार्टी का नाम हटा दिया। इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा। वीडियो में देखें सीएम ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज घंटी बजाओ कल हम इसका सफाया करेंगे। झाड़ू पोछा मारकर इन्हें गुजरात भेज देना होगा। ये लोग गुजरात, असम और महाराष्ट्र से लोगों को लाकर यहां अदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक के बीच जहर बोने का काम करते हैं और उन्हें लड़वाने का काम करते हैं। समाज तो छोड़ो घर भी फोड़ने का काम करते हैं। ये पार्टी तोड़ने का काम करते हैं। ये विधायकों की खरीद फरोख्त भी करते हैं। पैसा ऐसी चीज है कि नेता इधर-उधर चले जाते हैं। इंडिया गठबंधन सरकार 2019 से जनता की सेवा कर रही है।