Video: जय शाह के इस फैसले के मुरीद हुए मोहम्मद रिजवान, दिल खोलकर की तारीफ
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा। हालांकि भारत पाकिस्तान में अपने कोई भी मैच नहीं खेलेगा। भारत के मैच दुबई में होंगे। इसी बीच मोहम्मद रिजवान और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के ICC के फैसले को मील का पत्थर कहा है। पाकिस्तान 28 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर कहा, "एक क्रिकेट फैंस के फैन के रूप में हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। ये हमारे लिए शानदार मौका है क्योंकि हम 28 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट इस वजह से भी हमारे लिए खास है क्योंकि हम गतविजेता हैं और हम अपने घरेलू फैंस के सामने खेलने के लिए उत्साहित हैं।" अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: