CT 2025: रोहित शर्मा कप्तान, विराट-गिल तय...चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आया टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
Champions Trophy 2025 Team India Probable Squad: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कवायद शुरू हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में खेली जाएगी। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह की ओर से ऐलान किया जा चुका है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। ऐसे में रोहित बिग्रेड के लिए बाकी खिलाड़ियों को सिलेक्ट करने की भी कवायद शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- WI vs SA: लौट आया पुराना कप्तान, साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
फिलहाल भारत के युवा खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान और मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी कर रहे शुभमन गिल का नाम भी पक्का माना जा रहा है। वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन है। विराट कोहली के साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं कि वो 15 खिलाड़ी कौनसे हो सकते हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
पूरी जानकार के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: ICC में होगी जय शाह की एंट्री, मिलेगा अहम पद, 3 एसोसिएट निदेशक के 11 दावेदार मैदान में