Video: क्या चिराग पासवान की सदस्यता होगी खत्म? जानें सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचा मामला

Chirag Paswan News : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने जाति जनगणना की मांग का समर्थन किया। ऐसे में उन्हें शांत करने के लिए भाजपा ने उनके चाचा से संपर्क साधा। अब चिराग पासवान की लोकसभा सदस्यता भी खतरे में नजर आ रही है।

Chirag Paswan News : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके चाचा पशुपति पारस से मुलाकात की थी, जिसे लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अब चिराग पासवान की सदस्यता खत्म करने की मांग की गई। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।

भाजपा नेता राकेश सिंह ने हाजीपुर से चिराग पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म करनी की मांग की है। इसके लिए उन्होंने पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस मामले की शिकायत की है। बीजेपी नेता ने उनपर रेप जैसे संगीन केस की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है।

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :