SEBI चीफ ने कैसे ली 3 सैलरी? कांग्रेस का नया पासा, माधबी बुच पर खुलासा या आरोप
Congress New allegation on SEBI chief: कांग्रेस ने सेबी चीफ माधवी बुच पर तीन जगहों से सैलरी लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मुताबिक माधवी ने बोर्ड में रहते हुए आईसीआईसीआई से 16.8 करोड़ की सैलरी ली। कांग्रेस ने सवाल दागा कि सेबी की चेयरपर्सन होते हुए माधवी बुच बैंक से सैलरी कैसे ले ली और उन्होंने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल से जो पैसे लिए उसके एवज में आईसीआईसीआई को कैसी सेवाएं दी?
बीते 19 अगस्त को अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सेबी चीफ माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अडानी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। हालांकि माधबी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और इसे चरित्र हनन का प्रयास बताया था। लेकिन कांग्रेस ने माधवी बुच की इस सफाई को कबूल नहीं किया और जेपीसी से इसकी जांच की मांग बुलंद कर दी।