एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया का 'डर्टी गेम', टीम इंडिया का ध्यान भंग करने का मास्टर प्लान
IND vs AUS 2nd Test: पर्थ टेस्ट में बुरी तरह से रौंदे जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का ध्यान भंग करने के लिए मास्टर प्लान का सहारा लिया है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं का भारतीय टीम के आगे हाल बेहाल रहा था। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने 295 रनों से बाजी मारी थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाना है। रोहित एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
हालांकि, भारतीय टीम की तैयारियों में खलल डालने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 'डर्टी गेम' खेला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को फैन्स के लिए पूरी तरह से ओपन कर दिया। फैन्स नेट्स सेशन के दौरान भारतीय टीम के काफी करीब दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम इंडिया ने लगभग साढ़े चार घंटे तक नेट्स में जमकर पसीना बहाया। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तय समय से एक घंटे पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए और दोनों ने पिंक बॉल से खूब अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WTC में ऑस्ट्रेलिया पर खतरा मंडराया, नया समीकरण सामने आया