Video: धनकुबेर निकला पूर्व सिपाही, जांच एजेंसियों की छापेमारी में 10 करोड़ नकद बरामद
Saurabh Sharma: मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। बता दें जांच एंजेंसियों को अभी तक 52 किलो सोना, 10 करोड़ रुपये नकद, 234 किलो चांदी समेत करोड़ों की जमीन के दस्तावेज मिले हैं। सूत्रों के अनुसार ये सभी सौरभ या उससे संबंधित हैं।
जांच एजेंसियों के अनुसार सौरभ शर्मा का काला कारोबार, भोपाल, इंदौर समेत राज्य के कई हिस्सों में फैला है। फिलहाल वह अपनी पत्नी समेत फरार है। उसके दो बच्चों और मां से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मुंबई में है। लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि वह दुबई भाग गया है। बताया जा रहा है कि जिन बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के साथ परिवहन विभाग के अन्य कुछ अधिकारी उसके साथ शामिल हो सकते हैं।