Video: 'केजरीवाल' फिर आएगा दोबारा! ताऊ ने कहा सारे अच्छे काम किए..
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 फरवरी में होंगे। इससे पहले यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच न्यूज 24 ने कनॉट प्लेस में जनता की राय जानी, जिसमें लोगों ने कहा कि आप पार्टी की सरकार फिर से आएगी। पूछने पर एक बुजुर्ग ने कहा कि आप सरकार ने बिजली, पानी में छूट दी और करप्शन के खिलाफ काम किया है। उनका कहना था कि यही वजह है कि आप की फिर सरकार बनेगी।
वहीं, कुछ लोगों की इससे अलग राय भी थी, एक शख्स ने कहा कि घोंडा इलाके में सड़कें टूटी हैं, गंदे पानी की आपूर्ति होती है। सीएम आतिशी ने दिल्ली की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया लेकिन सड़कें ्आरज तक नहीं बनी हैं। एक अन्य युवक ने कहा कि अपने शुरूआती कार्यकाल में आप सरकार ने अच्छा काम किया था। लेकिन उसके बाद पार्टी में भ्रष्टाचार फैल गया। बता दें दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, आप ने यहां 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अनुमान है कि 18 फरवरी से पहले यहां विधानसभा चुनाव होंगे।