Video: कौन कर रहा संदीप दीक्षित की जासूसी? खुद किया खुलासा
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व सांसद और दिल्ली की सीएम रहीं दिवंगत नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर दांव खेला है।
संदीप दीक्षित ने हाल ही में आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी उनकी पंजाब पुलिस से जासूसी करवा रही है। दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के लिए पंजाब से कैश लाया जा रहा है। उनकी शिकायत पर एलजी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। दीक्षित ने मांग की थी कि पंजाब से आने वाली गाड़ियों को भी चेक किया जाए। अब न्यूज24 से विशेष बातचीत में दीक्षित ने फिर जासूसी के आरोप लगाए हैं। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...