Video: कालकाजी सीट पर कैसा है माहौल? देखें ग्राउंड रिपोर्ट
Delhi Assembly Elections: चुनाव आयोग (EC) जल्द दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने 48 और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक और सीएम आतिशी पर दांव खेला है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने तेजतर्रार नेता अलका लांबा को टिकट दिया है।
बीजेपी की पहली सूची के ऐलान के बाद बिधूड़ी और आतिशी ने एक-दूसरे पर निशाना साधा था। तीनों दलों के कैंडिडेट्स उतारने के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। आतिशी को दोनों उम्मीदवार टक्कर देंगे, ऐसा माना जा रहा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं। इस विधानसभा सीट के वोटर्स का मिजाज क्या है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...