whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

"हम उदार हैं वरना..." जुकरबर्ग की मेटा पर क्यों भड़का HC?

Delhi High Court On Meta: दुनियाभर में मशहूर मेटा कंपनी को हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली को किसी सरकारी विभाग से भी बदतर बताया।
07:21 PM May 01, 2024 IST | Prerna Joshi

Delhi High Court Comment On Meta: दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी मेटा को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने इसकी कार्यप्रणाली को किसी सरकारी विभाग से भी बदतर बताया। हाई कोर्ट ने ये बात एक मीडिया हाउस की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। जानें क्या है मामला?

Advertisement

एक मीडिया हाउस ने हाई कोर्ट में किसी तीसरे पक्ष की कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन की शिकायत दर्ज होने के बाद इंस्टाग्राम पेज ब्लॉक होने से संबंधित याचिका लगाई है, इसी की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेटा की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई। मेटा के वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से मेटा के वकील की मौजूदगी में जरूरी शिकायती फॉर्म भरकर वापस आने के लिए कहा। कुछ देर बाद याचिकाकर्ता के वकील लौटकर आए और कहा कि शिकायत फिर से खारिज कर दी गई है।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो