गोली खाने के बाद क्या ट्रंप का राष्ट्रपति बनना तय? इतिहास के पन्नों में छिपा है जवाब
Donald Trump Firing Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बीते दिन कई राउंड की फायरिंग हुई। इसमें एक गोली ट्रंप के कान को छूकर भी निकली। मगर इसके बावजूद ट्रंप फाइट-फाइट चिल्लाते रहे। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी राजनीतिक हस्ती पर जानलेवा हमला हुआ है। इससे पहले भी कई नेता हमले का शिकार हुए। वहीं हमले के बाद उनकी पार्टी को जनता की खूब सहानुभूति मिली और अगले चुनाव में उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई।
इस लिस्ट में अमेरिका के ही दो राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और अब्राहम लिंकन का नाम शामिल है। दोनों ही रिपब्लिकन पार्टी के नेता थे और दोनों की मौत के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर भी गोलियां चली थीं। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सरकार बनाई थी। दुनिया के अलग-अलग देशों में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या अमेरिका के आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी फिर से वापसी करेंगे? देखें वीडियो...