ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हादसा या साजिश?
Ebrahim raisi death murder or conspiracy: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के पीछे कई दावे किए जा रहे हैं। उनकी मौत हादसा है या साजिश इस पर कई थ्योरी सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में पहला दावा है कि ईरानी राष्ट्रपति की हत्या ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के बेटे मोजतबा ने करवाई है। ऐसा सुप्रीम लीडर के पद और ईरान की सत्ता पर काबिज होने के लिए किया गया है।
खामेनेई नहीं चाहते थे कि वंशवाद का संदेश जाए
दरअसल, खामेनेई के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर के पद की दौड़ में मोजतबा और रईसी आमने-सामने थे। ईरान मीडिया रिपोर्ट में दावे हैं कि इसी वजह से मोजतबा ने इस पूरे हादसे की साजिश रची है। बताया जा रहा है कि खामेनेई नहीं चाहते थे कि वंशवाद का संदेश जाए। खामेनेई चाहते थे कि रईसी सुप्रीम लीडर बनें, दोनों एक-दूसरे के काफी करीबी थे। बता दें कि ईरान में राष्ट्रपति आगे जाकर सुप्रीम लीडर बनता है।