whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Exit Poll 2024: इन राज्यों के आंकड़ों ने सबको चौंकाया

Exit Poll loksabha eletion 2024: न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के अनुसार देशभर में एनडीए को 400±15 इंडिया गठबंधन को 107±11 और अन्य को अन्य को 29 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ें कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी को पश्चिमी बंगाल में कुछ सीटों की बढ़त मिलेगी।
10:47 PM Jun 01, 2024 IST | Amit Kasana

Exit Poll loksabha eletion 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान 1 जून को खत्म हो गया, 4 जून को मतगणना होगी। देर शाम एग्जिट पोल के आंकड़ें आने शुरू हो गए। न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के अनुसार देशभर में एनडीए को 400±15 इंडिया गठबंधन को 107±11 और अन्य को अन्य को 29 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल में कई राज्यों के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। जैसे पश्चिमी बंगाल में इस बार बीजेपी को फायदा होता दिखाई पड़ रहा है। यहां एग्जिट पोल में बीजेपी को 24±5 कांग्रेस को 1±1 टीएमसी को TMC 17±5 और अन्य को शून्य सीट मिलेंगी। इस बार बीजेपी को 2019 के चुनाव से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। इसी तरह राजस्थान में इस बार बीजेपी को पिछले चुनाव से नुकसान होता दिख रहा है। न्‍यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के अनुसार यहां बीजेपी को 22±3, कांग्रेस को 2±2 और अन्य को 1±1 सीटें मिल सकती हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो