VIDEO: IPL रिटेंशन में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए ये 5 खिलाड़ी, टीमों ने पानी की तरह बहाया पैसा!
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। रिटेंशन में इस बार बड़े खिलाड़ियों के अलावा कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को खूब पैसे मिले। फ्रेंचाइजियों ने इस बार युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें करोड़ रुपये देकर अपने दल का हिस्सा बनाया है। ये खिलाड़ी पिछले सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए महज लाखों रुपये में खेल रहे थे। लेकिन आगामी सीजन के लिए इन खिलाड़ियों ने करोड़ों की फीस ली है।
लिस्ट में पहला नाम पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह का आता है, जिन्हें पिछले सीजन पंजाब ने महज 20 लाख रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था। लेकिन इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सभी को चौंका दिया है। जाहिर है कि शशांक ने पिछले सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे