VIDEO: हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोक डाले 231 रन, दुनिया में बजाया अपना डंका
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख विरोधी खौफ में आ चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक ने ताबड़तोड़ रूप अपनाया है। वह लगभग सभी मैचों में तूफानी पारी खेल रहे हैं।
बड़ौदा की ओर से अब तक हार्दिक ने 4 मैचों में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। उन्होंने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 74, दूसरे मैच में उत्तराखंड के खिलाफ 41, तीसरे मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 69 और त्रिपुरा के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली है। अब तक हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में 115.50 की औसत के साथ 231 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.92 का रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Hardik Pandya performance in the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024https://t.co/qR0caICxQI
.
.
.
.
.#HardikPandya #SyedMushtaqAliTrophy2024 #SMAT2024 #IndianCricket #BarodaCricket #T20Cricket #DomesticCricket #CricketUpdates #CricketFans #stumpsandbails— STUMPSNBAILS (@stumpnbails) November 30, 2024