ईशान किशन की विदाई से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल, बोले- पूरी टीम को खलेगी 'पॉकेट डायनेमो' की कमी
Ishan Kishan Hardik Pandya: ईशान किशन और मुंबई इंडियंस का साथ छूट चुका है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। ईशान लंबे समय तक मुंबई के खेमे का हिस्सा रहे और उन्होंने टीम को लेकर इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। इस बीच, मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या का भी ईशान की विदाई से दिल टूट गया है। हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूरी टीम को ईशान की कमी खलेगी। एमआई के कैप्टन के मुताबिक, ईशान टीम के माहौल को खुशनुमा रखते थे और वह हर किसी को हंसाते रहते थे।
हार्दिक ने ईशान को मुंबई इंडियंस का 'पॉकेट डायनेमो' करार दिया। उन्होंने माना कि जब टीम ईशान को रिटेन नहीं कर पाई, तभी हर किसी को लग गया था कि उन्हें मेगा ऑक्शन में फिर से वापस पाना काफी मुश्किल होगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान के मुताबिक, ईशान के पास जिस तरह का हुनर मौजूद है, उसको देखते हुए उनके लिए बड़ी बोली लगना तय ही था। आईपीएल 2025 में ईशान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन का डेब्यू नहीं हुआ यादगार, 14 गेंदों में काम तमाम, नहीं छोड़ सके छाप