IND vs AUS: दूसरे दिन भारतीय टीम ने किस तरह पलटा खेल? इस खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा!
Harshit Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। 22 नवंबर से खेले जा रहे मुकाबले का 2 दिन खत्म हो गया है। अब तक भारतीय टीम ने दोनों ही दिन को अपने नाम करते हुए मेजबान टीम पर शिकंजा कस दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 218 रनों की बढ़त है।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 193 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि केएल राहुल भी 62 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम ने कैसे बाजी पलट दी? अब हर्षित राणा ने खुलकर इसका जवाब दिया है। उन्होंने माना कि सही जगह पर गेंद डालने से भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है। साथ ही दूसरे दिन बल्लेबाजों के लिए पिच आसान हो गई थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया