Haryana Election : कांग्रेस में मंथन तेज, कितने उम्मीदवारों के नामों पर बनी सहमति? देखें Video

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद कांग्रेस में मंथन तेज हो गया। आइए जानते हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने कितने उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर?

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचल बढ़ गई है। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन तेज हो गया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों बैठक की थी। खबर आ रही है कि इस मीटिंग में करीब 66 सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें से 52 सीटों पर सहमति बन गई है। हालांकि, अबतक 38 सीटों को लेकर फैसला नहीं हो सका है। इसकी वजह यह है कि इन सीटों पर जातीय और सामाजिक साधने की चुनौती है। इसके अलावा ही अलग-अलग गुट दावेदारी भी कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चुनाव समिति की 2 बैठकों में 52 प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं, जिनमें 28 मौजूदा विधायक हैं।

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :