राहुल गांधी ने ली हरियाणा Congress के नेताओं की क्लास, ढाई घंटे तक चली मीटिंग, देखें Video
Haryana Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के हौंसले अब सातवें आसमान पर है। लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंकने का काम किया है। इस बीच पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बुधवार को हरियाणा कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता घोड़े-घोड़ी हैं। कोई गधा नहीं हैं। जानकारी के अनुसार यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के 38 नेता शामिल हुए। इसके अलावा हरियाणा के नवनिर्वाचित सांसदों ने राहुल गांधी से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने पार्टी बदलने वाले नेताओं को लेकर कड़े शब्दों में नसीहत दी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अवसरवादी नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गुटबाजी छोड़ कर पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दें। गुटबाजी और बयानबाजी को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं बैठक में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि गुटबाजी छोड़कर पार्टी के हितों के लिए काम करना है।